पुलिस के हत्थे चढे चोरों की अफवाह फैलाने वाले पांच आरोपित , कांधला के मौहल्ला ईदरीश बेग विहार में फैलाई थी चोरों की अफवाह
शामली। कांधला के मौहल्ला ईदरीश बेग विहार में चोरों की अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कांधला पुलिस ने चोरों व ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार कांधला क्षेत्र में ड्रोन व चोरों की अफवाहें इन दिनों तेजी से फैल रही है। कुछ लोग चोरों व ड्रोन की अफवाह फैलाकर न केवल माहौल खराब कर रहे हैं बल्कि पुलिस को भी चुनौती दे रहे हैं जिसके बाद एसपी रामसेवक गौतम ने ऐसे लोगों को कडी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। ऐसा ही एक मामला कस्बे के मौहल्ला ईदरीश बेग विहार में भी देखने को मिला जहां कुछ लोगों ने चोरों की अफवाह फैला दी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांधला पुलिस को आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने चोरों की झूठी अफवाह फैलाने वाले पांच आरोपितों आरिफ पुत्र असगर, शफीक पुत्र अब्दुल, अकरम पुत्र जाकिर, कासिम पुत्र नन्नू व फारूक पुत्र अनीस निवासी मौहल्ला ईदरीश बेग विहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपितों ने सरकारी अस्पताल के पीछे चोर होने की झूठी अफवाह फैलाई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाह फैलाने वालों पर कडी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।