अपराध

सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ : 8 महिलाए व 5 पुरूष गिरफ्तार

हरिद्वार। होटल की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते 8 महिलाओं व 5 पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार देर शाम एक सूचना के बाद रुड़की सिविल लाईन स्थित एक होटल श्री निवास मेें एंटी ह्यूमन टीम व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 8 महिलाएं व 5 पुरुष आरोपित आपतिजनक अवस्था में आपतिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किये गये। जिनके खिलाफ कोतवाली रुड़की पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी राजा उर्फ राझों व निक्की द्वारा काफी समय से अन्तर्राज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, आसाम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, व अन्य प्रदेशो से लडकिंया लाकर रूडकी के कई होटलो ने सप्लाई की जा रही थी तथा आरोपी राजा उर्फ राझां एवं निक्की कल्लू उर्फ दीपक 5—6 सालो से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। गिरफ्तार लोगों के नाम राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष निवासी पाड़ली गुज्जर रुडकी, हैदर अली पुत्र बहादुर अली निवासी पूर्वी अम्बर तालाब रूडकी, सिध्दान्त पुत्र सतीश निवासी ग्राम पोढोवाली बालावाली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, रविकान्त पुत्र अनिरुद्ध निवासी ग्राम लखनीता थाना झबरेडा व लक्की पुत्र सरेश कुमार निवासी नियर असद रोड थाना माडल टाउन पानीपत हरियाणा व 8 महिलाए शामिल है।

Related Articles

Back to top button