उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

ससुराल में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, परिजनों में कोहराम मचा चौसाना में हुई घटना, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल,  परिजनों ने किया कार्रवाई से इंकार, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा  

शामली। कस्बा चौसाना में अपनी ससुराल में रह रहे एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया लेकिन परिजनों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर पुलिस ने शव को परिजनों के सौंपा दिया। युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के मोरना निवासी गोपाल की शादी वर्ष 2014 में कस्बा चौसाना निवासी पुष्पा के साथ हुई थी। कई सालों से गोपाल ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था और यहीं पर पशुओं की डेरी चला रहा था। गोपाल के दो बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात गोपाल मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में सोने गया था जबकि उसकी पत्नी व बच्चे नीचे बने कमरे में सो रहे थे। शनिवार की सुबह जब पत्नी पुष्पा गोपाल को जगाने के लिए पहुंची तो उसने देखा कि गोपाल छत के पंखे पर रस्सी के सहारे लटक रहा है। पुष्पा के शोर मचाने पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि गोपाल कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था, कई बार उससे पूछा भी लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। वहीं सूचना पर मुजफ्फरनगर से गोपाल के परिजन भी चौसाना पहुंच गए और किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को लेकर मोरना रवाना हो गए।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button