डीएवी कॉलेज में भव्य छात्र सम्मान समारोह आयोजित

देहरादून 01 अगस्त । डीएवी (PG) कॉलेज देहरादून में एक भव्य छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के मार्गदर्शन में NSUI द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम टेक्नो ज्ञान कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें देहरादून के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में DAV कॉलेज के वे NCC छात्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने माउंट एवेरेस्ट लाइन पार की थी एवं गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में प्रतिभाग किया था। साथ ही, मंत्रणा डिबेटिंग सोसाइटी के वे छात्र भी सम्मानित किए गए जिन्होंने राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं DAV कॉलेज की पूर्व छात्रा शिल्पा चौहान, जिन्होंने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपने अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष हिमांशु रावत, NSUI जिला उपाध्यक्ष उत्कर्ष जैन,आकाश वर्मा, नितिन नेगी,एवं मयंक रावत, सौरव सेमवाल, दक्ष रावत, भूमि रौतेला,आर्यन पंवार,सुमन मद्वाल,आदि कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना था, जिससे वे भविष्य में भी समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन प्रेरणा एवं निष्ठा से करें।