उत्तराखण्डहेल्थ

दून मेडिकल कॉलेज में दुबई निवासी का अत्याधुनिक मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल

देहरादून 31 जुलाई ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे सुधार अब रंग ला रहे हैं। इसका प्रमाण हाल ही में दुबई निवासी 71 वर्षीय नरेश तलवार द्वारा देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कराए गए विश्व स्तरीय मोतियाबिंद ऑपरेशन से मिलता है।
श्री तलवार, जो कि गोल्डन वीजा धारक हैं, को बाईं आंख में मोतियाबिंद की शिकायत हुई। उन्होंने सोशल मीडिया और देहरादून में मौजूद अपने मित्रों की सलाह पर दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुशील ओझा से संपर्क किया। उन्हें यह जानकारी मिली कि विभाग अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जहां केवल 2.2 मिमी चीरे (incision) से, बिना इंजेक्शन, केवल ड्रॉप्स से आंख को सुन्न करके सफल ऑपरेशन किए जाते हैं।
26 जुलाई 2025 को उन्होंने परामर्श के लिए दून अस्पताल में डॉ. सुशील ओझा से भेंट की और 28 जुलाई को उनका ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री तलवार ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी दूसरी आंख का ऑपरेशन मुंबई के एक नामी प्राइवेट अस्पताल में करवाया था,लेकिन इस बार दून अस्पताल में उन्हें और भी बेहतर अनुभव मिला।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज को मेडिकल टूरिज़्म के स्तर तक ले जाने की दिशा में योजना बनाई जा रही है।
निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने सफल ऑपरेशन के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों में दून मेडिकल कॉलेज को देश के टॉप 100 मेडिकल कॉलेजों में स्थान दिलाना लक्ष्य है।
प्राचार्या डॉ. गीता जैन और विभागाध्यक्ष डॉ. शांति पांडे ने जानकारी दी कि नेत्र रोग विभाग का विस्तार किया जा रहा है और आई बैंक की स्थापना एवं रेटिना (पर्दा) उपचार सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आर.एस.बिष्ट और डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने भी टीम को बधाई दी।
सर्जरी टीम में डॉ.सुशील ओझा, डॉ. दुश्यंत उपाध्याय, डॉ.नीरज सारस्वत, डॉ.नितेश यादव, डॉ.सचिन रोहिल्ला, डॉ. अंशु, ब्रदर शैलेश राणा, सिस्टर वाणी भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button