उत्तराखण्डराजनीति

आस्था नितांत निजता का विषय, गंगा जल के पात्र को आतंकवाद से न जोड़े कांग्रेस: चौहान

काग्रेस तुष्टिकरण के चश्मे से न तोले आस्थावान कांवड़ियों का जल पात्र

देहरादून 30 जुलाई । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को गंगा जल की महत्ता और कांवड़ियों की आस्था को तुष्टिकरण के नजरिये नही देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गंगा जल के पात्र मे आतंकी वारदात की आशंका को जोड़कर सनातन का अपमान कर रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के बयान पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा कि राज्य मे सेकडों साल से श्रावण मास मे काँवड़िये हरिद्वार से अलग अलग राज्यों मे काँवड लेकर जलाभिषेक करते रहे हैं। अस्थावान कांवड़िये जल पात्र मे कितना जल लेकर जाते हैं और वह भारी है अथवा हल्का उन्हे इसका भान नही होता, क्योकि वह भक्ति भाव मे डूबा होता है। जबकि कांग्रेस तुष्टिकरण के चलते मानसिक बोझ से दबी है।
चौहान ने गंगा जल पात्र मे विस्फोटक और आतंकी वारदात से जोड़ने की आशंका को कांग्रेस अध्यक्ष का बेतुका बयान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे कथन से बहुसंख्यक सनातनी समाज की भावना को आहत करने की समय समय और असफल कोशिश करती रही है। जबकि समुदाय विशेष के धार्मिक आयोजन या संस्थानों के बारे मे वह चुप्पी साध लेती है। उसका दोहरा रवैया बार बार सामने आता रहा है। अभी तक करोड़ों की संख्या मे काँवड़िये इस यात्रा को भक्ति भाव से पूरी करते रहे हैं और कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई है।
चौहान ने कहा कि अल्पसंख्यको को खुश करने और भाजपा का विरोध करते हुए कांग्रेस राम के विरोध करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है और अब सनातन को निशाने पर ले रही है। अन्य वर्षी की भाँति इस बार भी काँवड यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हुई और निर्बिघ्न संपन्न हुई। यात्रा के बेहतर संपन्न होने पर जहाँ हर वर्ग मे खुशी का माहौल है तो कांग्रेस पवित्र काँवड मे विध्वंसक होने की आशंका की बात कर यात्रा पर प्रश्न चिन्ह लगाने की कोशिश कर रही है। यही विरोध उसके द्वारा यात्रा रूट पर होटल, ढाबों के बाहर पहचान को सार्वजनिक करने को लेकर था। यही विरोध उसके द्वारा लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद मे देखा गया। जनता हर बार की तरह दोबारा कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार है और गुरुवार को पंचायत परिणाम मे यह साफ तौर पर दिखेगा।

Related Articles

Back to top button