पंचायत चुनावः मतगणना की तैयारियां पूरी , गुरूवार आएंगे नतीजे

देहरादून। चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा गुरूवार होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 12 जिलों में दो चरणों में कराए गये मतदान के बाद अब प्रत्याशियों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है। कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और नतीजा गुरूवार शाम तक आ जाएंगे। विकासखंड स्तर पर होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
लंबे इंतजार के बाद छोटी सरकार के लिए चुनाव को लेकर न सिर्फ प्रत्याशियों में बल्कि मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखा गया। 10 जिलों के 89 विकास खण्डो में कल होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन स्तर पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 9 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस चुनाव में निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों के अलावा कुल 32582 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला कल मतगणना के साथ होगा
सभी मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जाएगा। मतगणना अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी के लिए मतगणना स्थल पर प्रवेश पर पूर्णतया रोक रहेगी। प्रत्याशियों को भी कल होने वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। विजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारियों द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उधर दो जिलों के दो मतदान केन्द्रो पर गड़बड़ी की खबरों के बाद अल्मोड़ा की एक और उधम सिंह नगर की एक सीट पर आज पुनः मतदान कराया जा रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार यहां दोपहर 3 बजे तक उधम सिंह नगर में 50 तथा अल्मोड़ा में 45 फीसदी तक मतदान होने की खबरें हैं।