उत्तराखण्ड

नकली दवाईयां बेचने वाले गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

देहरादून। विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाईयों की हूबहू नकल कर उन्हे बाजार में बेचने वाले गैंग के एक और सदस्य को एसटीएफ द्वारा जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में अब तक इस गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार किये जा चुके है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते 1 जून को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली रैपर व नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चााधिकारियों द्वारा इस मुकदमें की जांच एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।
एसटीएफ द्वारा इस मुकदमें में पूर्व में 4 आरोपियों संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला व देवी दयाल गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया कि इस मुकदमें में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी नवीन बंसल द्वारा पूछताछ में बताया था कि मैं ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयों को तैयार कर उनको बाजार में विक्रय करने के लिए पंचकुला हरियाणा में स्थित नोबल फार्मेसी/लाईफ साईस मालिक पंकज शर्मा नाम के मेडिकल स्टोर पर भेजता हूँ, जिसके उपरान्त एसटीएफ टीम द्वारा पंकज शर्मा की तलाश शुरू कर दी गयी। कड़ी मशक्कत के बाद एसटीएफ द्वारा पंचकुला हरियाणा में स्थित नोबल फार्मेसी/लाईफ साईस के मालिक पंकज शर्मा पुत्र स्व. अशोक शर्मा निवासी पंचकुला हरियाणा हाल निवासी न्यू जनरेशन अपार्टमेंट थाना ढाकोली जिरकपुर पंजाब को बीती रात जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि मैं ब्रांडेड दवाई कम्पनियों की नकली दवाई राजस्थान के रहने वाले नवीन बंसल व अन्य व्यक्तियों से खरीदता था। उन दवाईयों को मैं नोयडा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में मार्किट में बेच देता हूँ और नकली दवाईयों को मैं अपने पंचकुला स्थित मेडिकल स्टोरों पर भी विक्रय करता हूँ। मैं अपनी नोबल फार्मेसी के नाम पर रजिस्टर्ड एम्बूलेंस में नकली दवाईयां भरकर नोयडा, भिवाडी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में स्थित मेडिकल स्टोरों पर इसलिए भेजता था कि रास्ते में पुलिस या ड्रग्स विभाग को कोई शक न हो और दवाईयां पकड में न आये। इन नकली दवाईयों को विक्रय करने पर मुझे किसी को कोई टैक्स भी नहीं देना पडता था और भारी मुनाफा होता ह

Related Articles

Back to top button