अपराध

खाई में गिरी कार,एक की मौत,एक गंभीर

अल्मोड़ा। बुधवार सुबह अल्मोड़ा जनपद के भतरोंजखान थाना क्षेत्र म एक एर्टिका कार ग्राम पनुवाडोखन के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा गोदी क्षेत्र थाना भतरोंजखान के अंतर्गत हुआ। कार में दो लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 18 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र चंदन राम निवासी ग्राम तिमली, पीपोरा, तहसील स्याल्दे, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सुरेश राम उम्र 45 वर्ष, पुत्र बहादुर राम निवासी संगम विहार नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायल चालक को बाहर निकाला और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया। वहीं मृतक मोहित कुमार के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोंजखान में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button