अपराध

युवक पर गुलदार का हमला,हालत गंभीर

श्रीनगर। मंगलवार सुबह गंगा दर्शन क्षेत्र से आगे पौड़ी रोड पर एक युवक पर गुलदार ने अचानक हमला कर गंभीर घायल कर दिया। आनन-फानन में युवक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय संदीप कुमार निवासी रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से श्रीनगर क्षेत्र में रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसा सुबह के समय संदीप शौच के लिए जा रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर झपट्टा मारकर गंभीर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे श्रीकोट स्थित बेस अस्पताल रेफर कर दिया, जहां घायल का सीटी स्कैन कर उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार युवक के शरीर पर गहरे पंजों के निशान हैं और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
गौरतलब है कि इस इलाके में पहले से गुलदार की सक्रियता के दिखाई दी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पूर्व में भी दो लोगों पर गुलदार हमला कर चुका है।ं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button