बस व ट्रक की टक्कर से 8 कावड़ियों की मौत, 20 घायल

देवघर। कांवडियों की बस व ट्रक की टक्कर के चलते जहंा 8 कांवड़ियों की मौत हो गयी वही 20 लोग घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।
मामला गोड्डा—देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास का है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5.30 बजे यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत—बचाव कार्य शुरू किया गया साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए मोहनपुर सीएचसी भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे पर स्थानीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जाताया है। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।