गोल्ड एप्रिसल कार्यशाला और अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन भव्यता से संपन्न
“स्वर्णकला बोर्ड” की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
देहरादून 28 जुलाई। 26 व 27 जुलाई को देहरादून में आयोजित *गोल्ड एप्रिसल कार्यशाला एवं अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545)* का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर देशभर से पधारे स्वर्णकार समाज के प्रमुख पदाधिकारियों, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से पंकज मैसोन को*अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545)* की *राष्ट्रीय युवा इकाई का अध्यक्ष* घोषित किया गया। यह घोषणा पूरे भारत से उपस्थित प्रतिनिधियों की तालियों और समर्थन के साथ स्वागत योग्य रही।
प्रथम दिन 26 जुलाई को गोल्ड एप्रिसल कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसका शुभारंभ प्रातः महंत श्री श्री कृष्ण गिरी जी महाराज (टपकेश्वर महादेव) और माननीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार (धनोल्टी) के सान्निध्य में हुआ।
* 78 से अधिक स्वर्णकारों को सोना-चांदी परीक्षण की आधुनिक तकनीकों की कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया।
* कार्यशाला सत्र संध्या 5:00 बजे तक चला।
दूसरे दिन 27 जुलाई को अधिवेशन के चार चरण प्रथम चरण– उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि: सुनील जे.सिंघी (अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार)
द्वारा रिबन काटकर अधिवेशन का शुभारंभ किया गया।
द्वितीय चरण – राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
11 बजे से 2:30 बजे तक जिसकी अध्यक्षता यशपाल चौहान(राष्ट्रीय अध्यक्ष) द्वारा की गई।
* जिसमें स्वर्णकार समाज के हित में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
तृतीय चरण – विशेष संवाद एवं मांग-पत्र प्रस्तुति 3:30 बजे मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत (पूर्व मुख्यमंत्री,सांसद –हरिद्वार)
विशिष्ट अतिथि सुनील उनियाल गामा (पूर्व मेयर) जिसमें हरिद्वार घटना पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
* भारतीय दंड संहिता की धारा 411/412 के अंतर्गत हो रहे स्वर्णकार उत्पीड़न पर चिंता जताई गई।
* सांसद महोदय ने इस पर संसद में आवाज उठाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
चतुर्थ चरण – समापन समारोह
6 बजे शाम मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री,उत्तराखंड)विशिष्ट अतिथि सुनील जे.सिंघी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ ।
* राष्ट्रीय महासचिव यशपाल चौहान ने “स्वर्णकला बोर्ड” की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री
को मांगपत्र सौंपा।
* मुख्यमंत्री ने इस मांग पर गंभीरता से विचार का आश्वासन देते हुए कहा:
*“स्वर्णकारों की समृद्धि ही उत्तराखंड की प्रगति का आधार है।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगण की उपस्थिति रही जिसमे:प्रीतम सिंह पंवार विधायक धनोल्टी
श्रीमती सविता कपूर विधायक–कैंट बृजभूषण गैरोला विधायक– डोईवाला खजान दास विधायक–राजपुर रोड, विश्वास डाबर राज्य मंत्री –अनुश्रवण विभाग,डॉ.आर.के.जैन पूर्व अध्यक्ष,अल्पसंख्यक आयोग जीवन कुमार एम.एल.सी.–गया, बिहार,पृथ्वीराज चौहान पूर्व अध्यक्ष,बार काउंसिल,उत्तराखंड,अशोक वर्मा पूर्व अध्यक्ष,पिछड़ा वर्ग आयोग
* संचालन: आमंत्रित एंकर द्वारा कुशलता से। अध्यक्षता:पंकज मैसोन जिला अध्यक्ष, देहरादून
अधिवेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पंकज मैसोन को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) की *राष्ट्रीय युवा इकाई का अध्यक्ष* घोषित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश महासचिव पंकज मैसोन ने समस्त अतिथिगणों,देशभर से पधारे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधिवेशन को ऐतिहासिक सफलता बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।