एक्सिडेंटउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

हरियाणा काम पर जा रहे दथेडा के दो मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

चौसाना,शामली। चौकी क्षेत्र के जिजौला गांव के पास सोमवार दोपहर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम दथेडा निवासी दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र नाथीराम (27 वर्ष) और प्रवीण पुत्र सुरेश (38 वर्ष) दोनों स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर चौसाना से बिडोली की ओर जा रहे थे। बताया गया कि दोनों हरियाणा के जिला करनाल स्थित नगला चौक पर राजमिस्त्री का कार्य करते थे और वहीं के लिए निकले थे। तभी दोपहर में बर्तनों से लदी तेज रफ्तार पिकअप वैन, जो शामली की ओर से आ रही थी, ने जिजौला स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दी। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण ने ऊन के सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

समाजसेवी सोनू कुमार ने बताया कि मुकेश के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, उसके परिवार में पत्नी, मां और दो छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा केवल 3 साल का और बेटी 2 साल की है। मुकेश ही परिवार का एकमात्र सहारा था, जो काम के लिए अक्सर बाहर रहता था। वहीं प्रवीण तीन बच्चों के पिता थे, जिनकी उम्र 15, 13 और 11 वर्ष है। वह भी अपने परिवार से अलग रहकर मजदूरी करता था। प्रवीण के पिता सुरेश ने बताया कि उनका बेटा मुकेश के साथ मिलकर ही कार्य करता था और साइट पर पहुंचने के लिए दोनों एक साथ निकले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पहचान में कुछ समय लगा, फिर परिजनों को सूचना दे दी गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि पिकअप चालक, जो चौसाना का निवासी बताया जा रहा है, हादसे के बाद फरार हो गया। इस हादसे से गांव में गहरा शोक है और लोग ग़मगीन माहौल में पीड़ित परिवारों के पास पहुंच रहे हैं।

फोटो कैप्शन: –

1 मुकेश पुत्र नाथीराम (27 वर्ष), ग्राम दथेडा निवासी – मौके पर ही मौत
2 प्रवीण पुत्र सुरेश (38 वर्ष), ग्राम दथेडा निवासी – अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button