उत्तराखण्डराज्य
सांसद महेंद्र भट्ट भारतीय वन्यजीव संस्थान सोसायटी में संसद सदस्य नामित
उत्तराखंड में सोसायटी में वह संस्थान के कार्यक्रम और बैठकों में प्रतिभाग करेंगे

देहरादून 27 जुलाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को भारतीय वन्यजीव संस्थान सोसायटी का संसद सदस्य नामांकित किया गया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि संसदीय कार्य मंत्री द्वारा श्री भट्ट को भारतीय वन्यजीव संस्थान सोसायटी, देहराद्वन, उत्तराखंड में संसद सदस्य के रूप में नामित किया है। पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इस सोसायटी में वह संस्थान के कार्यक्रम और बैठकों में प्रतिभाग करेंगे।