हरियाली तीज के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
कैराना,शामली। सांस्कृतिक विभाग की ओर से आज लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से विद्यालय की बहनों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने पूर्ण मनोयोग से मेहंदी के पारंपरिक डिजाइनों का निर्माण किया ।
प्रतियोगिता में कक्षा द्वादश श्याम की बहन पायल ने प्रथम, बहन अन्नपूर्णा ने द्वितीय तथा बहन प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बहनों को हरियाली तीज के अवसर पर शुभकामनाएं दी एवं मेहंदी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली बहनों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया और बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव एवं विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान करते हुए बहनों का मार्गदर्शन किया।
इस आयोजन का उद्देश्य बहनों को समय रहते सही दिशा में मार्गदर्शन देना एवं उन्हें अपनी संस्कृति-त्योहारों के प्रति जागरूक बनाना रहा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।