उत्तर प्रदेशकानून व्यवस्थाताज़ा खबर

रात में ड्रोन की उड़ान से ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने गांवों में पहुंचकर किया जागरूक

चौसाना,शामली। पिछले कई दिनों से चौसाना, गढ़ी हसनपुर, अलीपुरा, जिजौला, बल्लामजरा गांवों से रात के समय घरों के ऊपर ड्रोन जैसी उड़ती वस्तुओं के देखे जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं।

इन खबरों से ग्रामीणों में भय और भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरें भी तेजी से प्रसारित हो रही थीं।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा और चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ सभी संबंधित गांवों चौसाना, अलीपुरा, जिजौला, और बल्लामजरा का दौरा किया और स्थानीय जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों को ड्रोन और हेलीकॉप्टर में अंतर, उनकी रात्रिकालीन पहचान, और अफवाहों से कैसे बचा जाए इस बारे में जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी ने कहा: हेलीकॉप्टर को ड्रोन समझकर अफवाह न फैलाएं। बिना पुष्टि के कोई जानकारी साझा न करें। पुलिस ने यह भी बताया कि ड्रोन आमतौर पर कम ऊंचाई पर उड़ता है और उसमें चार ब्लिंकिंग लाइट होती है, जबकि हेलीकॉप्टर तेज़ गति और ऊंचाई पर होता है।

और कहा कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। मैं भी अधिकतम 15 मिनट में मौके पर पहुंच जाऊंगा। घबराने की जरूरत नहीं है, पुलिस आपके साथ है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button