ब्रेकिंग न्यूज़ – मंशा देवी मंदिर में हादसा 6 लोगों की मौत
हरिद्वार। भारी भीड़ के चलते व सीढ़ियों में करंट की अफवाह से मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत और 30 लोग घायल हो गए हैं।
हादसा इस लिए हुआ बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के चलते दुकानदारों व श्रद्धालुओं में हाथापाई के चलते भगदड़ के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने दुकानदारों के साथ धक्का मुक्की से इंकार किया है। अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईटेंशन तार गिरने से भगदड़ के कारण मौत हुई। अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कुल मिलाकर ये बात सिद्ध होती हैं कि पुलिस व्यवस्था या ट्रस्ट व्यवस्था बिल्कुल नग्न अवस्था में थी। अगर बिजली का तार भी टूटा था तो व्यवस्था में लगे व्यवस्थापक व पुलिस प्रशासन कहां था ? उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री धामी ने मृतक आश्रितों को दो-दो लाख व घायलों को पचास-पचास हजार की सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। अब जांच से ही पता चलेगा कि तारों से उठी चिंगारी से अफवाह फैली या कोई और कारण रहा है। मंदिर प्रशासन की चुक हुई है इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
रिर्पोट : हरिद्वार से सिद्धार्थ भारद्वाज।