बाबा ज्वालानाथ की पुण्यतिथि पर चौसाना में भव्य भंडारा, 12 से 13 हजार श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल से पहुंचे श्रद्धालु, हिंदू-मुस्लिम-सिख एकता की दिखी मिसाल
चौसाना,शामली। गांव चौसाना स्थित बाबा श्री ज्वालानाथ जी की समाधि स्थल पर रविवार को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सुबह 10 बजे हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद प्रसाद वितरण शुरू किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा।
भंडारे में अनुमानित 12 से 13 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से भक्त चौसाना पहुंचे और बाबा जी की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत वर्ष 1990 में स्व. ठाकुर बाबू राम ने की थी। अब यह आयोजन पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह और जिला पंचायत सदस्य ठाकुर करण सिंह की देखरेख में संपन्न हो रहा है।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें हिंदू, मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों ने समान श्रद्धा के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता का प्रतीक बन गया है। श्रद्धालुओं का मानना है कि जो कोई भी सच्चे मन से बाबा ज्वालानाथ जी से मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
कहा जाता है कि यदि किसी परिवार पर संकट हो और वे श्रद्धा से बाबा जी से प्रार्थना करें, तो संकट दूर हो जाता है।
जिन दंपत्तियों को संतान नहीं होती, वे बाबा जी से मन्नत मांगते हैं, और उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है।
ऐसी अनेकों घटनाएं बाबा जी की समाधि स्थल को आस्था का केंद्र बनाती हैं।
कार्यक्रम में कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सम्मानित लोगों ने भाग लिया। इनमें
राजदीप सिंह (स्व. बाबू हूकुम सिंह के पौत्र)
शिवम सिंह (पूर्व सांसद मृगांका सिंह के पुत्र) भगवान दास कबीर पंथी (भाजपा विधायक, नीलोखेड़ी, हरियाणा)
वीरेन्द्र राठौर (कांग्रेस नेता, करनाल)
अभय राणा व हेम सिंह राणा (भाजपा नेता, सहारनपुर)
प्रदीप चेयरमैन (ऊन), गुरलाल प्रधान, रामपाल प्रधान, नजाकत प्रधान, सनव्वर प्रधान
जिलेदार (जिला पंचायत सदस्य), प्रधान विनोद, देशपाल मंगलौरा, विजय सिंघल, यशवीर प्रधान सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भंडारे को सफल बनाने में समस्त ठाकुर परिवार चौसाना एवं क्षेत्रवासियों का सराहनीय योगदान रहा।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।