भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा तीजोत्सव एवं कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन
देहरादून 26 जुलाई । भारतीय वैश्य महासंघ, उत्तराखंड द्वारा आज सांय 4:30 बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम,सर्वे चौक,देहरादून में 26वे तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पंक्चुअलिटी पुरस्कार व तीन वर्गों में तीज क्वीन प्रतियोगिता के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।
श्रीमती गीता पुष्कर धामी-मुख्य अतिथि
के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रही।
जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आज के उपरोक्त अतिथियो के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता अग्रवाल प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल अजय गर्ग वर्षा गोयल मीनाक्षी अग्रवाल अरुण लता गोयल अनु गोयल आदि के साथ ही जीएमएस मंडल के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों आदि ने किया ।
सर्वप्रथम जय गणेश जय देवा मधुर भजन पर गणेश वंदना प्रस्तुत की गई जिसमें सभी का मन मोह लिया ।
सोनिया जी ने तीज का नृत्य प्रस्तुत किया
तीज के गानों आया सावन झूम के पर पल्लवी,और प्रतिमा एवं उनके ग्रुप द्वारा भव्य नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
श्रीमती गीता पुष्कर धामी मुख्य अतिथि का शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।
इस अवसर पर तीज क्वीन के लिए तीन वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित हुई।
1.20 वर्ष से 40 वर्ष तक की
2.40 वर्ष से 60 वर्ष तक की
3.60 वर्ष से ऊपर तीज क्वीन
प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागी विजेता रहे।
40वर्ष से कम आयु वर्ग में नैना गर्ग,प्रथम,नेहा अग्रवाल द्वितीय,मेघा मित्तल तृतीय स्थान पर रही।
40से 60वर्ष आयु वर्ग में, देवयानी बिश्नोई प्रथम, बबीता मित्तल द्वितीय, अनीता गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में नम्रता प्रथम, अमिता सिंघल द्वितीय, पूनम अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने प्रति भाग किया तो सभी ने उनके प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मातृशक्ति का भी सम्मान किया गया
जीएमएस मंडल की संध्या जी एवं 40 वर्ष से 55 वर्ष की मातृशक्ति ने नृत्य कर सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
वर्षा गोयल एवं 55 वर्ष से अधिक कीमत शक्ति ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया
वीना जी के बच्चों ने वर्षा जी के साथ भारत माता का गान प्रस्तुत किया
अंत में राष्ट्रगान किया गया
कार्यक्रम के जज अंजू अग्रवाल वीना अग्रवाल तान्या नागलिया रही ।
26 वा कारगिल विजय दिवस मनाया गया,कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले कर्नल विवेक गुप्ता का भी सम्मान किया गया।
आज जब पूरे देश 26 वा कारगिल दिवस मनाया जा रहा है तो भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा भी आज संजोग से अपने 26 वे कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में प्रतिभाग करने वाले वैश्य समाज के कर्नल विवेक गुप्ता जी को सम्मानित किया।
आज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी की अर्धांगिनी श्रीमती गीता धामी, के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल,प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल अजय गर्ग देवेंद्र गोयल अनिल गोयल सुधीर गोयल, जीएमएस मंडल से संजय गुप्ता संजय गर्ग मानिक गोयल अभिनव गोयल,अनिल जैन, वर्षा गोयल अनु गोयल चारु गोयल मीनाक्षी अग्रवाल, मधु गर्ग रीना सिंघल आदि उपस्थित रहे।