उत्तराखण्डराष्ट्रीयविशेष समाचार

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

दिवसीय गोल्ड एपरेसल की कार्यशाला आयोजित

देहरादून 26 जुलाई । अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

आहुत की गई, जिसमे भारत के समस्त प्रदेशों से प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
उत्तराखंड के कई जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री के साथ, साथ प्रदेश के समस्त पदाधिकारी गण भी मौजूद रहें ।
जिला देहरादून से समस्त जिला स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहें ।
कार्यक्रम आज सुबह 10:00 बजे से होटल सन पार्क इन, जी.एम.एस रोड पर दो दिवसीय गोल्ड एपरेसल की कार्यशाला से प्रारंभ हुआ ।
कार्यशाला में 78 परिक्षणनार्थी ने इस गोल्ड एपरेसल की कार्यशाला में भाग लिया एवं इस कार्यशाला में भारत सरकार की संस्था द्वारा स्वर्णकारो को सोने चांदी की गुणवत्ता को जांचने परखने सहित अन्य नवीनतम जानकारी दी गई । जिसके लिए आगरा से संस्था की विशेषज्ञों की टीम उपस्थिति रही।
प्रथम चरण के कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार जी एवं टपकेश्वर महादेव के महंत श्रीश्री कृष्णा गिरी जी महाराज एवं अशोक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काट कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभ आरम्भ संतों के आशीर्वाद से टपकेश्वर महादेव के महंत श्रीश्री कृष्णा गिरी जी महाराज सहित माननीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार सहित अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों सहित भारत के अलग अलग प्रदेशों से आए अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के सम्मानित प्रदेश अध्यक्षों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कोहली ने की एवं संचालन प्रदेश महामंत्री पंकज मैसोन द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रीतम सिंह पंवार विधायक धनोल्टी, पृथ्वीराज चौहान (पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ़ उत्तराखंड), अशोक वर्मा(पूर्व अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग,उत्तराखंड सरकार), रवि वर्मा (राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545), प्रिंस कांडा(राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सचिव, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545), संजीव कुमार(प्रभारी, उत्तराखंड / जम्मू कश्मीर, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545), दून वैली व्यापार मंडल से मुख्य संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, महामंत्री पंकज डीढ़ान, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा कोषाध्यक्ष रजत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button