मोदी फिर बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है। वह एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने जुलाई 2025 के अपने ताजा सर्वे की रिपोर्ट जारी की है जिसमें पीएम मोदी को 75% लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह सर्वे 4 से 10 जुलाई के बीच हुआ जिसमें 20 देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल की गई थी।
पीएम मोदी के बाद कौन? ट्रंप की रैंकिंग गिरी
इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग 59% अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यह ली जे म्युंग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि दक्षिण कोरिया में सर्वोच्च पद पर आसीन हुए उन्हें अभी सिर्फ एक ही महीना हुआ है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45% से भी कम अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर खिसक गए हैं।(साभार नेशनल डेस्क)
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।