चोरी की घटना में वांछित 25 हजार का ईनामी सहित दो चोर गिरफ्तार, पैर में पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती पुलिस ने चोरों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व खोखे भी किए बरामद
शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव खेडी खुशनाम में घर में चोरी के मामले में वांछित एक 25 हजार के ईनामी सहित दो चोरों को झिंझाना पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से ईनामी चोर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तमंचे, कारतूस व खोखे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार 24 मई को झिंझाना क्षेत्र के गांव खेडी खुशनाम निवासी नीरज पुत्र विनोद के घर में अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात, एक लाख रुपये की नकदी चोरी की थी जिसके संबंध में पीड़ित नीरज ने झिंझाना थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 17 जून को चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपित संदीप पुत्र पवन निवासी गांव अलाउद्दीनपुर को एक लाख रुपये की नकदी, एक गले की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक जोडी पाजेब, एक जोडी पायल, एक जोडी चांदी के बिछुए सहित गिरफ्तार किया था जबकि घटना में शामिल अन्य की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को झिंझाना थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने चोरी की घटना में वांछित 25 हजार के ईनामी आरोपित संजू पुत्र स्व. मुकेश निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना को कैराना-झिंझाना मार्ग स्थित जमालपुर के जंगल में मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि एक अन्य आरोपित कपिल निवासी अलाउद्दीनपुर को भी पकड लिया गया। चोरों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व खोखे भी बरामद किए हैं। घायल संजू को उपचार के लिए सीएचसी ऊन में भर्ती कराया गया है। वहीं एएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
सगे भाई संजू व कपिल दोनों ही शातिर बदमाश
कैराना रोड पर दिन निकलते ही दो सगे भाई बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में जहां पच्चीस हजारी बदमाश संजू गोली लगने से घायल हुआ है।वहीं भागने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश कपिल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही भाई शातिर बदमाश है,जो अलग राज्यों में चौन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए बदमाश कपिल को भी तीन वर्ष पूर्व लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर लंगड़ा किया था। बताया जा रहा है कि दोनों भाई चैन स्नैचिंग की घटनाओं को लेकर दूसरे राज्यों में अंजाम देते थे जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मथुरा, महाराष्ट्र सहित अलग अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।