पंचायत चुनावः थम गया दूसरे चरण का चुनावी शोर

पंचायत चुनावःः थम गया दूसरे चरण का चुनावी शोर
हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को अपनी पूरा ताकत झोंक डाली। आज शनिवार शाम 5.30 बजे चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया है। इसके बाद अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपन कर अपने लिए वोट मांग सकते है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को हुआ था। वहीं दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिर दिन था. शाम 5.30 बजे चुनावी प्रचार थम गया है। वहीं दुरुस्त क्षेत्रों के लिए आज 26 जुलाई से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के साथ पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। 28 जुलाई को प्रदेश के 40 ब्लॉकों में वोटिंग होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चम्पावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुण्डा, चिन्यालीसौड, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, चम्बा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल विकास खंड में दूसरे चरण में चुनाव कराए जाएंगे. यानी इन क्षेत्रों में 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।