बड़ी कार्रवाई: 20 पेटी शराब सहित तीन गिरफ्तार

1
देहरादून। शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग की टीम द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 20 पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार देर रात आबकारी विभाग की टीम ने एक सूचना के आधार पर सहसपुर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम को एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखायी दी। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया कार सवार दो लोग कार छोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें रखी 10 पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद टीम ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सहसपुर क्षेत्र के एक संदिग्ध मकान में दबिश दी, जहां से और 10 पेटी “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यहां से एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। कार्यवाही करने वाली टीम में सेक्टर 2 के आबकारी निरीक्षक विजेंद्र भंडारी, मसूरी के आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार जोशी, उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, एस.एस. रावत, आशीष प्रकाश मैठाणी सहित हेड कांस्टेबल अर्जुन, राकेश, हेमंत, भास्कर, भीम, गजेंद्र और नौशाद शामिल रहे।