उत्तर प्रदेशकाँवड यात्राताज़ा खबरधर्म-कर्म
गढ़ी हसनपुर में शिवरात्रि उपरांत भंडारे का आयोजन
ऊन। तहसील ऊन के चौसाना क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में मां दुर्गा मंदिर में आज दिनांक 24 जुलाई को शिवरात्रि सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया है।भंडारे का आयोजन मंदिर समिति ने विधि विधान से हवन पूजन के बाद शुरू किया। श्रद्धालु ग्रामीणों ने मंदिर में चल रहे भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में मंदिर समिति अध्यक्ष सचिन चौधरी, सचिव संजीव, कोषाध्यक्ष नाथीराम मित्तल, सदस्यों में आत्माराम, बिजेंद्र कश्यप, नितिन, अनूप , रिषभ सिंघल आदि का अच्छा सहयोग रहा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।