उत्तराखण्डकाँवड यात्रा

बारिश में कांवड़ियों का जोश, अब तक 3.50 करोड़ शिवभक्तों ने भरा गंगाजल

हरिद्वार 21 जुलाई । कांवड़ मेला 2025 अब अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है। सावन शिवरात्रि को मात्र 2 दिन रह गए हैं। ऐसे में अब बाइक और स्कूटी पर डाक कावंड़ लेने आने कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गंगा जल भरकर अपने-अपने शिवालयों की ओर रवाना होने शुरू हो गए हैं। सोमवा को भी भारी बारिश के बीच लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे। जिससे पूरी धर्मनगरी भगवामय नजर आई।
हरिद्वार में हर तरफ चाहे बैरागी कैंप पार्किंग हो या फिर हरकी पैड़ी के आसपास की दोपहिया पार्किंग, सभी पार्किंग लगभग फुल हुई। जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि हरकी पैड़ी के आसपास वाली पार्किंग 23 जुलाई को खाली हो जाए और 31 जुलाई तक पूरे मेला क्षेत्र की सफाई भी हो जाए। अगर आज के ट्रैफिक प्लान की बात करें तो इस बार डाक कांवड़ के कारण शहर में किसी प्रकार का कोई जाम नहीं दिखाई दिया है।
कांवड़ यात्रियों को शहर से अलग रखा गया. ताकि, शहर वासियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार अभी तक साढ़े 3 करोड़ कांवड़िए अभी तक कांवड़ उठा चुके हैं। यह सिलसिला अभी भी जारी है। ऐसे में आखिरी दो दिन हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण रहते हैं।

Related Articles

Back to top button