धर्म-कर्मउत्तराखण्ड
भारी बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में नहीं कोई कमी, श्री टपकेश्वर सहित शिव मंदिरों में हुआ जलाभिषेक

देहरादून 21 जुलाई । सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद शिवालयों में शिव भक्तों की श्रद्धा देखने लायक थी मंदिर में भारी भीड़ बताती है कि भक्ति के आगे कोई रास्ता मुश्किल नहीं है, श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में हरिद्वार से भारी मात्रा में कांवड़ लेकर आए शिव भक्तों ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक किया, श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने भी प्रदेश की सुख शांति व उन्नति के लिए जलाभिषेक कर महादेव जी के सम्मुख अपनी हाजिरी लगाई।