उत्तराखण्डशिक्षा

मेहरांश पन्त व दीप्ती नौटियाल बने स्कूल के कैप्टेन

देहरादून 15 जुलाई

। नत्थनपुर में स्थित अकेशिया पब्लिक स्कूल में मंगलवार को इन्वेस्टर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य स्वागत गीत पेश किया गया। इस उपलक्ष पर विद्यालय की डायरेक्टर रमनदीप कौर ढिल्लों व रुपिंदर कौर द्वारा वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। उसके उपरांत मेहरांश पन्त व दीप्ती नौटियाल को स्कूल कैप्टेन पद की शपथ दिलाई गयी, वाइस कैप्टेन पद पर मानव सिंह व भूमि शर्मा, स्पोर्ट्स कैप्टेन ऋषिका रावत व अदिति गुसाईं. स्पोर्ट्स वाईस कैप्टेन अंशुल रावत व शिवानी सिंह, पद की शपथ दिलाई।
बीटेरेसा हॉउस निशा मैठानी व् सीजल रावत और वाईस कैप्टेन आकाश पोखरियाल, रमन हाउस से प्रियांशी सेमवाल व आरुषि पंवार हॉउस कैप्टेन व इशिता को वाईस कैप्टेन, टैगोर हाउस से धीरज रावत व मनस्वी कश्यप को हाउस कैप्टेन व कनिष्क को वाईस कैप्टेन, कलाम हाउस से दीपिका जोशी व भूमिका कैंतुरा को हाउस कैप्टेन व सुजीत चौहान को वाईस कैप्टेन पदों की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी उन्हें उनके कर्तव्यो को सही तरीके से निर्वाह करने व पद की गरिमा बनाये रखने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर जशनदीप सिंह ढिल्लों, उप प्रधानाध्यापिका ममता रावत, देवराज थापा हिमांशु रावत व अन्य शिक्षकगण उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button