चौधरी ढाबे पर सरकारी राशन में पानी मिलाकर चोरी का खेल, ढाबा मालिक पर मुकदमा दर्ज
झिंझाना,शामली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने सरकारी खाद्यान्न की चोरी और उसमें पानी डालकर वजन बढ़ाने की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। वीडियो में ढाबे के पास खड़े ट्रकों पर राशन की बोरियों पर पानी डालते कुछ लोग नजर आ रहे हैं। मामला सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच समिति गठित कर मौके की जांच कराई गई।
जांच टीम ने चौधरी ढाबा, याहियापुर, तहसील ऊन का निरीक्षण किया। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि ट्रकों से राशन की बोरियां उतारी गईं और उन पर पानी डाला गया। यह राशन हरियाणा के एफसीआई डिपो से आ रहे ट्रकों में भरा था।
ढाबा मालिक कुशलपाल ने पहले जानकारी से इनकार किया, लेकिन जब उससे सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर मांगा गया, तो उसने चालाकी से उसका डेटा फॉर्मेट कर दिया। इससे साफ हुआ कि उसने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है।
एफसीआई की सूची से पुष्टि
सीसीटीवी में नजर आया ट्रक HR45C0286 एफसीआई डिपो बामनहेड़ी, यमुनानगर से जुड़ा पाया गया है जो उस समय ढाबे पर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया। इससे स्पष्ट हुआ कि ट्रक सरकारी राशन लेकर आ रहा था।
ढाबे के आसपास के 22 उचित दर विक्रेताओं ने बताया कि उन्हें जो राशन मिला, वह पूरी तरह सुरक्षित था। इससे स्पष्ट हुआ कि गड़बड़ी वितरण से पहले की गई।
जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद ढाबा मालिक कुशलपाल पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डीवीआर, फोटो, वीडियो व बयान आदि साक्ष्य के रूप में जब्त किए गए हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।