आज सायं 7 बजे होगा कैराना कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन
कैराना,शामली। कैराना कांवड़ सेवा शिविर का आज सायं 7 बजे उद्घाटन किया जाएगा। शामली से कैराना आने वाले शिव भक्तों का पब्लिक इंटर कालेज कैराना में कैराना कांवड़ सेवा शिविर हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत करती है। पार्षद शगुन मित्तल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि कैराना कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी रामसेवक गौतम द्वारा स्थानीय प्रशासन, मनीष चौहान , अनिल चौहान व अनुज चौहान सहित शिव भक्तों की उपस्थिति में किया जाएगा। संभालका के रास्ते दिल्ली नजफगढ़ आने वाले शिव भक्तों के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना है। कैराना कांवड़ सेवा शिविर में शिव भक्तों का विशेष ध्यान रखा जाता है। खड़ी कांवड़ को कांवड़ सेवा शिविर के समर्पित शिव भक्त सदस्य पुरी निष्ठा भाव से संभालते हैं। खानें, नहाने शौचालयों व विश्राम की अति उत्तम व्यवस्था की गई हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।