दोहरी मतदाता पंजीयन पर कांग्रेस के बयान दुर्भावनापूर्ण: खजान दास

देहरादून 12 जुलाई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं राजपुर विधायक श्री खजान दास ने दोहरी मतदाता पंजीयन को लेकर भाजपा पर
कांग्रेस के आरोपों को दुर्भावना से प्रेरित बताया और कहा कि चुनाव प्रक्रिया का संचालन कर रहे निर्वाचन आयोग पहले भी निष्पक्ष चुनाव की बाध्यता जता चुका है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देश का सम्मान करना सबके लिए बाध्यकारी है और करना भी चाहिए, लेकिन कांग्रेस की मंशा मे खोट है। कांग्रेस इस मामले पर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
खजान दास ने कहा कि कांग्रेस की अति उत्साही बयानबाजी बखूबी हार की आशंका से ग्रसित है। उन्होंने हाईकोर्ट में प्रत्याशियों के नाम दो जगह मतदाता सूची में शामिल होने को पूरी तरह संवैधानिक मसला बताया। कहा, न्यायालय द्वारा इस पूरे प्रकरण में जो भी जानकारी मांगी है, उसपर राज्य चुनाव आयोग अपना पक्ष रखेगा। लेकिन सरकार का हस्तक्षेप जैसी बात कांग्रेस की खीज है। कांग्रेस नेताओं की इस पूरे मामले में राजनैतिक बयानबाजी गैरजरूरी हैं। जबकि सच यह है कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में भी बुरी तरह से हारने जा रही है। इसलिए वह नए नए विवादों को खड़ा कर या झूठ बोलकर, चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहती है। प्रदेश की जागरूक जनता, गांव में विकास की गाड़ी में तीसरा इंजन लगाने जा रही है।