सरकारी राशन में पानी मिलाए जाने का वीडियो वायरल, एक दर्जन से अधिक ट्रकों से चोरी किया जा रहा था सरकारी राशन
शामली। शहर के झिंझाना रोड पर एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रैकों में लदे सरकारी राशन की चोरी की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोग बोरों से राशन निकालकर उनमें पानी मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरकारी राशन के गेहूं और चावल की चोरी की जा रही है। इसके बाद राशन का वजन पूरा करने के लिए उसमें बाल्टियों से पानी डाला जा रहा है, ताकि धर्म कांटे पर तुलाई के वक्त राशन का वजन पूरा उतरे। वायरल वीडियो में कुछ ट्रक खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें सरकारी राशन के बोरे लदे हुए हैं और उन्ही बोरो से कुछ लोग राशन निकालकर उसमें ड्रम और डिब्बों से पानी मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित अहमदगढ़़ पुलिस चौकी के निकट फ्लाईओवर के नीचे का बताया जा रहा है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।