उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

बोर्ड बैठक में बदतमीजी सभासद को पडी भारी, मुकदमा दर्ज

जलालाबाद। निकाय कार्यालय में नौ जुलाई में स्वकर गृहकर प्रणाली को लेकर बोर्ड बैठक में सभासदों के साथ पत्रकारों को भी निकाय द्वारा निमंत्रण दिया गया था। बोर्ड बैठक में प्रवेश करते ही सभासद ने आग बबूला होते हुए कवरेज करने पहुंचे पत्रकार के साथ बदतमीजी, दुर्व्यवहार करते हुए बैठक से बाहर निकालने के लिए कहा। इसको लेकर पत्रकारों में रोष फैल गया। पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
नगर पंचायत कार्यालय में तीन दिन पूर्व दोपहर बाद स्वकर गृहकर प्रणाली को लेकर निकाय द्वारा बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा द्वारा कस्बे के सभी पत्रकारों को बोर्ड बैठक में उपस्थित रहने के लिए निमंत्रण दिया था। निमंत्रण पर दैनिक पंजाब केसरी के संवाददाता फैसल मलिक बोर्ड बैठक में पहुंचे। बोर्ड बैठक में पहुंचते ही सभासद इसहाक सैफी द्वारा पत्रकार के साथ बदतमीजी दुर्व्यवहार करते हुए बैठक से बाहर निकलने की धमकी दी गई। बोर्ड बैठक में अपमानित होने पर पत्रकार बोर्ड बैठक से बाहर चले गए। ‌ इस प्रकरण को लेकर मीडिया क्लब से जुड़े पत्रकारों में रोष फैल गया। सभासद इसहाक सैफी के खिलाफ बृहस्पतिवार में थाना थाना भवन पर तहरीर दी गई। थाना प्रभारी बिजेंद्र रावत ने कार्रवाई करते हुए रात्रि में सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने रात्रि में कोटला मोहल्ले में सभासद इसहाक सैफी के घर पर दबिश दी। परंतु वह छत कूद कर फरार हो गया। थाना प्रभारी, पुलिस चौकी प्रभारी की त्वरित कार्रवाई पर मीडिया क्लब ने आभार जताया है। थाना प्रभारी बिजेंद्र रावत ने बताया कि कानून को हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि बोर्ड बैठक में पत्रकारों को निमंत्रण दिया गया था। सभासद इसहाक सैफी द्वारा बोर्ड बैठक में पत्रकार के साथ बदतमीजी दुर्व्यवहार किया गया है। इसका अधिकार बोर्ड बैठक में किसी को नहीं है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) शामली के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ भारद्वाज ने पत्रकार के अपमान की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है व मांग की है कि पार्षद पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि हमारा यह संगठन प्रत्येक पत्रकार बंधुओं के साथ पुरी मजबूती से खड़ा हैं।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button