एक्सिडेंटउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

डीएम की गाडी से टकराई बुलेरो की टक्कर से असंतुलित हुई बाइक, हादसे में तीन युवक घायल, एक की हालत गंभीर, किया गया रैफर, डीएम ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचवाया, गाडी को भी हुआ काफी नुकसान

शामली। गोहरनी चौराहा के निकट तेज रफ्तार बुलेरो की साइड लगने से असंतुलित हुई बाइक वहां से गुजर रही डीएम की गाडी से जा टकराई। हादसे में जहां बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए वहीं डीएम की गाडी को भी क्षति पहुंची। डीएम ने गाडी से उतरकर तीनों घायल युवकों को आनन-फानन में दूसरी गाडी से अस्पताल भिजवाया, जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया जबकि दो का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कस्बा झिंझाना के गांव गंगारामपुर खेडकी निवासी आर्यन, प्रिंस व अनुज शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर शामली एआरटीओ कार्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आ रहे थे, जैसे ही वे गोहरनी चौराहा पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बुलेरो कार की हल्की साइड बाइक में लगी जिससे बाइक असंतुलित हो गयी, इसी दौरान बाइक वहां से गुजर रही डीएम शामली से कार से जा टकराई, टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक समेत सडक पर जा गिरे और लहुलुहान हो गए। हादसे में डीएम की गाडी पर तैनात चालक व गनर भी बाल बाल बच गए लेकिन गाडी को काफी नुकसान हुआ। डीएम ने अपनी गाडी रुकवाई तथा अपनी स्कार्ट में तैनात पुलिसकर्मियों को तीनों घायल युवकों को जल्द अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए जिसके बाद एक प्राइवेट गाडी को मौके पर लाया गया तथा तीनों युवकों को अस्पताल भिजवाया गया जहां बाइक चला रहे प्रिंस की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया जबकि आर्यन व अनुज का उपचार किया जा रहा है। डीएम दूसरी गाडी में बैठकर कलेक्ट्रेट रवाना हो गए। वहीं डीएम की गाडी को कैराना रोड स्थित एक मिस्त्री के यहां ले जाया गया। बताया जाता है कि हादसे में डीएम की गाडी के चालक वाला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं हादसे की सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button