फर्जी लोन ऐप के जरिए ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार
फर्जी लोन ऐप के जरिए देशभर में की थी 750 करोड़ रुपये की ठगी.

देहरादून 06 जुलाई । उत्तराखंड एसटीएफ ने देशभर में फर्जी लोन एप्स के जरिए करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने वाले बड़े मास्टरमाइंड को दबोच लिया है। आरोपी अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है,लेकिन इसके पीछे वह एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, अभिषेक अग्रवाल दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से लुकआउट सर्कुलर जारी था. जैसे ही वह विदेश से लौटकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, एसटीएफ की टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ की जांच में चैंकाने वाली बातें सामने आई हैं। अभिषेक ने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर कुल 41 फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इनमें से 13 कंपनियां उसके नाम और 28 उसकी पत्नी के नाम पर हैं। इन कंपनियों के जरिए करीब 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध रकम का लेनदेन हुआ।
जांच में पता चला है कि इन कंपनियों में कई जगह चीनी नागरिकों को सह-निदेशक बनाया गया था। पूछताछ में अभिषेक ने भी स्वीकार किया कि वह चीन के साइबर ठग गिरोह के संपर्क में था और उन्हीं के लिए भारत में पूरा नेटवर्क खड़ा कर रहा था।
यह पूरा गिरोह देशभर में 15 से ज्यादा फर्जी लोन एप्स के जरिए सक्रिय था। ये एप्स कम दस्तावेजों में फटाफट लोन देने का झांसा देते थे। लेकिन जैसे ही लोग एप इंस्टॉल करते, उनका मोबाइल फोन गिरोह की पकड़ में आ जाता। उनकी गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और निजी जानकारी तक पहुंच बनाई जाती। इसके बाद धमकी और ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता। फोटो-वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली जाती थी। इस मामले से जुड़े एक और मास्टरमाइंड अंकुर ढींगरा को पहले गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा एसटीएफ की टीम ने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर तकनीकी सबूत भी बरामद किए हैं।