रविवार को उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून 05 जुलाई । उत्तराखंड के लिए रविवार समेत 9 जुलाई तक का मौसम का अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश होगी.जो अलर्ट जारी किया गया है। उसके अनुसार गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के एक जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें गढ़वाल मंडल के 3 जिले देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल हैं। कुमाऊं मंडल के जिस जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होगी वो बागेश्वर है। इन जिलों में गर्जना के साथ बिजली भी चमकेगी। यहां बारिश का तीव्र से अति तीव्र दौर चलेगा। उत्तराखंड के शेष 9 जिलों में भी बारिश होगी। इन जिलों में गर्जन के साथ बिजली चमकेगी और बारिश के तेज दौर चलेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 जुलाई के लिए भी मौसम का अलर्ट जारी कर दिया है। 7 जुलाई को भी 6 जुलाई जैसा ही मौसम का पैटर्न रहेगा। 8 जुलाई को मानसून ज्यादा विस्तार लेगा। इस दिन राज्य के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के अलर्ट के साथ पूरे राज्य में बारिश होगी। 9 जुलाई को कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं।