मैट्रिमोनियल साइट से बिछाया ठगी का जाल, तमिलनाडु से शातिर गिरफ्तार

देहरादून 04 जुलाई । फर्जी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच देकर 62.50 लाख रुपए की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार हो गया है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को तमिलनाडु के कोयंबटूर से दबोचा है। आरोपी लोगों को झांसे में लेने के लिए मैट्रिमोनियल साइट का इस्तेमाल करता था। इसके बाद दोस्ती कर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का लालच देता था। इतना ही नहीं लोगों का भरोसा जीतने के लिए वो कुछ धनराशि भी ट्रांसफर कर देता था। इसके लिए उसने क्रिप्टोकरेंसी की फर्जी एप्लीकेशन बनायी थी। मैट्रिमोनियल साइट पर नैनीताल निवासी एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें युवक ने बताया था कि उसने मैट्रिमोनियल साइट पर आईडी बनाई थी। एक दिन साइट पर आरुषि रॉय नाम से एक अनजान युवती का मैसेज आया। जिसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉलिंग के जरिए बातचीत होने लगी। युवती ने खुद का कंबोडिया में कपड़ों का व्यापार होने की बात कही.कुछ दिन बात होने के बाद युवती ने एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी। जिसके जरिए ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की बात कही गई। इसके बाद पीड़ित युवक को व्हाट्सएप से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए अलग-अलग बैंक खाते दिए। जिसमें पीड़ितों की ओर से लालच में आकर भारी भरकम धनराशि निवेश कर दी जाती थी।
शुरुआत में निवेश की गई धनराशि में से कुछ धनराशि लाभांश बताकर वापस पीड़ितों के खातों में ट्रांसफर भी की जाती थी। ताकि, पीड़ितों का साइबर अपराधियों पर भरोसा बरकरार रहे. निवेश की गई धनराशि को फर्जी क्रिप्टो एप के डैशबोर्ड पर लाभ समेत दर्शाया जाता था। जिससे पीड़ितों को लाभ होने का भरोसा हो जाता था।
ऐसे में ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में पीड़ित भारी-भरकम राशि निवेश कर देते थे। जिसके बाद आरोपियों की ओर से निवेश की गई धनराशि को तत्काल ही अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था। पीड़ित युवक ने भी अलग-अलग खातों में करीब 62.50 लाख रुपए की धनराशि जमा कराई, लेकिन बाद में न तो धनराशि वापस मिली न ही युवती का पता चला।