इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया
देहरादून 02 जुलाई। फरीदाबाद में योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ भारत द्वारा नेशनल योगाथन सूर्यनमस्कार-
2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के योग खिलाड़ियों ने भाग लेकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस विशेष आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा 1008 सूर्यनमस्कार सेट का प्रदर्शन, जिसमें कई प्रतिभागियों ने पूरी निष्ठा और आत्मबल के साथ भाग लिया।
इस आयोजन में खिलाड़ियों ने न केवल अपनी मानसिक एकाग्रता और शारीरिक क्षमता का परिचय दिया, दिव्य योग और मेडिकल फाउंडेशन से श्री नीरज जी भी इस आयोजन का हिस्सा रहे उन्होंने 2 घंटे 9 मिनट 20 सेकंड में 1008 सूर्यनमस्कार पूर्ण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। दूसरे नंबर पर उन्हीं के शिष्य Advik ने 2 घंटे 30 मिनट में 1008 सूर्यनांसकार सेट पूरे किए । यह आयोजन योग की परंपरा को खेल के माध्यम से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक अनुकरणीय प्रयास रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को योग के प्रति प्रेरित करना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा योग को एक प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन के दौरान विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस आयोजन को गौरवपूर्ण बनाया।
योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ भारत के अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी योग को जीवनशैली और खेल दोनों रूपों में आत्मसात कर सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों और दर्शकों ने खिलाड़ियों के इस अनुकरणीय प्रदर्शन की प्रशंसा की।