उत्तराखण्डआपदाचार धाम याता

गंगोत्री राजमार्ग पर आया मलबा, मार्ग अवरूद्ध

उत्तरकाशी 30जून । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नलूणा, नेताला, रतूडी सेरा आदि में मलवा, पत्थर व दलदल होने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया।
आज यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नलूणा, नेताला,रतूड़ी सेरा आदि पर मलवा पत्थर दलदल होने के कारण के अवरुद्ध है। मार्ग को सुचारु करने का कार्य गतिमान है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड और ओजरी के बीच दो जगह हाइवे का कुछ हिस्सा वाश आउट होने के कराण अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य गतिमान है, मार्ग सुचारु होने मे समय लग सकता है। इसके अतिरिक्त यमुनोत्री हाईवे स्थान ब्रह्मखाल, महरगाँव के पास मलवा आने से अवरुद्ध है, सुचारु करने का कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button