प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का दून के 742 बूथों पर सफल आयोजन
देहरादून 29 जून। भारतीय जनता पार्टी, महानगर देहरादून द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। महानगर के कुल 921 बूथों में से 742 बूथों पर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया,जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं
,नागरिकों एवं स्थानीय नेताओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के संयोजक सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी द्वारा इस महत्वपूर्ण संवाद को बूथ स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से विशेष रणनीति के तहत कार्य किया गया, जिससे अधिक से अधिक जनसंपर्क और जनसुनवाई सुनिश्चित हो सके।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वार्ड संख्या 77, माजरा, बूथ संख्या 71 पर कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष कुलदीप रोहिला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर दायित्व धारी मंत्री शादाब शम्स, पूर्व पार्षद आफताब आलम के निवास स्थान पर स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में ‘मन की बात’कार्यक्रम को सुना गया। कार्यक्रम के संयोजक मुश्तकीम जो कि शक्ति केंद्र संयोजक भी हैं,ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इसे सफल बनाया।
‘मन की बात’कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए समाज, संस्कृति,विज्ञान, पर्यावरण और राष्ट्रहित से जुड़े विविध विषयों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए, जिसे सभी ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना और सराहा।
भारतीय जनता पार्टी,महानगर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी बूथ अध्यक्षों, मंडल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों का हृदय से आभार प्रकट करती है।