अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद ने किया राज्यमंत्री कर्नल अजय कोठियाल तथा नमिता मंमगाई का सम्मान

देहरादून 29 जून । अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद द्वारा आज ओएसिस विद्यालय, रायपुर, में आयोजित समारोह में प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत राज्यमंत्री कर्नल अजय कोठियाल तथा बाल सुधार समिति में मानद सदस्य श्रीमती नमिता मंमगाई का हार्दिक सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता परिषद के देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष आईजी एस एस कोठियाल ने की।
समारोह में विशेष अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष राजीव बैरी, उपाध्यक्ष भट्ट, मधुबैरी समाजसेवी राकेश ओबराय,डी एस मान आदि उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष कवयित्री डौली डबराल ने काव्यात्मक शैली में परिषद के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने वियतनाम, कम्बोडिया, बाली,मारीशस, बांग्लादेश सहित सिक्किम, बनारस, गुजरात और अयोध्या यात्रा का प्रभावी वर्णन प्रस्तुत किया। समारोह में पूनम,राजेश गोयल, पुष्पा भल्ला सहित अनेक महिलाओं ने गीत और कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून चैप्टर के महासचिव आदेश शुक्ला ने किया।