दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सको ने कैरत सांप के काटने से बचाई 17 वर्ष के बच्चे की जान
देहरादून 29 जून। विगत 26जून को हिमांशु उम्र 17 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर को लगभग 12:30 बजे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जिसके दाहिने हाथ के अंगूठे के आधार पर सांप के काटने का निशान था बताया गया की कैरत प्रजाति के विषैले सर्प ने काट लिया है। मरीज को दाहिने हाथ पर खुजली और जलन की शिकायत थी। जांच करने पर दाहिने हाथ के अंगूठे के आधार पर सांप के दांत का निशान दिखा। भर्ती के समय महत्वपूर्ण संकेत स्थिर थे। लगभग 2:45 बजे मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी.जिस कारण 6 घंटे बेंटिलेटर से ओक्सिजन दी गई।
मरीज की हालत बहुत खराब थी जिस कारण मरीज को एंटी-स्नेक वेनम की 10 खुराक दी गईं।
अगले दिन मरीज को आंखें खोलने में असमर्थता,कमजोरी और गर्दन की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत थी।
इंजेक्शन नियोस्टिग्माइन और एट्रोपीन उचित खुराक में दिए गए। मरीज को 28 जून को हालत स्थिर होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बच्चे के इलाज मे प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार विभागाध्यक्ष (Paediatrics) एवम डॉक्टर गौरव मखीजा डॉक्टर पूजा, डॉक्टर प्रमोद टमटा का भरपूर योगदान रहा।
प्राचार्या
Ms and DME Dr Sayana ne बधाई दी