उत्तराखण्डशासन
भारी बारिश के दृष्टिगत जिला प्रशासन सतर्क

देहरादून 29 जून। मौसम विभाग की चेतावनी और जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (IRS) से जुडे सभी अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है। शहरी क्षेत्रों में जल जमाव न हो, बारिश के पानी की उचित निकासी, जल भराव वाले क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को कहा है।