उत्तराखण्डआपदायातायात संबंधी

मलबा आने से जौनसार के चार मोटर मार्ग बंद

विकासनगर। वर्षा से जगह-जगह पहाड़ दरकने से जौनसार बावर के चार मोटर मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। लोनिवि चकराता के चकराता लाखामंडल खबौ मोटर मार्ग पर किलोमीटर 14 व 17 पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है।
पीएमजीएसवाई कालसी का प्यूनल मोटर मार्ग पर किलोमीटर तीन व सात पर मलबा आने से यातायात ठप है। बोसान मोटर मार्ग किलोमीटर एक पर मलबा आने से फिर से बंद हो गया है। जिसे शनिवार को ही खोला गया था। मेघाटू मोटर मार्ग पर किलोमीटर दो व चार पर मलबा आने से बंद है।
चार मोटर मार्ग बंद होने से करीब बीस गांवों के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है। कृषि उपज किसान मंडी नहीं पहुंचा पाए। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। डाकपत्थर बैराज में यमुना का जलस्तर तीसरे दिन भी खतरे के निशान पर रहा।

Related Articles

Back to top button