भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा रोकी

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में भारी बारिश से आपदा जैसे हालात बन गए हैं। उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए और गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर चारधाम यात्रा अगले 24 घंटों के लिए रोक दी गई है। जनपद में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों में रुकवाने के निर्देश पुलिस और संबंधित एसडीएम को दे दिए गए हैं।
उधर चमोली में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, ऐसे में नदी- नाले उफान पर हैं। बता दें कि शनिवार शाम से ही चमोली में अलग-अलग क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। थराली-देवाल मोटर मार्ग पर भारी बारिश के चलते मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई। नंद केसरी के समीप सड़क पर मलबा आने से एक ऑटो कार मलबे में फंस गई। वहीं लोक निर्माण विभाग के द्वारा थराली देवाल मोटर मार्ग पर नंदकेसरी के समीप दो जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। नंदकेसरी के समीप पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में आवाजाही करना फिलहाल खतरे से खाली नहीं है।