बस हादसाः एक युवती का शव मिला, अब भी सात लापता

रूद्रप्रयाग। उफनती नदी में जिंदगी की तलाश के लिए जद्दोजहद हो रही है। रेस्क्यू दल नदी के बढ़े जलस्तर और मटमैले पानी के बीच लापता लोगों की खोजबीन में जुटा है। इस दौरान शनिवार को यात्री वाहन हादसे में लापता आठ लोगों में से एक युवती का शव कीर्तिनगर के समीप मिला। युवती की शिनाख्त मौली सोनी के रूप में हुई है। हादसे में अब मृतकों की संख्या पांच हो गई है।
बता दें कि चारधाम के यात्रियों की बस 26 जून को बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास नदी में गिर गई थी. इस हादसे में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग घायल हुए थे, जिनमें चार की हालत गंभीर थी. गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जिनसे कल सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी. वहीं 9 लोग लापता थे, जिसमें से अभी तक दो के ही शव मिले हैं. एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि युवती का शव श्रीनगरध्कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में मिला है. अभी भी सात लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार को दो शव मिले थे. तब प्रारंभिक जानकारी ये मिली थी कि दोनों शव 9 लापता तीर्थयात्रियों में से हैं. बाद में शिनाख्त करने पर पता चला कि एक शव उन तीर्थयात्रियों में से नहीं है.