शामली में NUJ(I) U.P की बैठक सम्पन्न, पत्रकारों की समस्याओं पर हुई खुली चर्चा
शामली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) (NUJ) की बैठक शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के पत्रकारों ने भाग लिया और मौजूदा हालात, चुनौतियों तथा संगठन की भूमिका को लेकर संवाद किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तर प्रदेश ईकाई की जनपद शामली के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ भारद्वाज ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं और संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि
“हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है, और यही ताकत हर चुनौती में हमारा संबल बनती है।”
बैठक में यह सहमति बनी कि फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों को कई बार दुर्व्यवहार, उपेक्षा और असहयोग का सामना करना पड़ता है। इस पर संगठन ने स्पष्ट किया कि “यदि किसी भी पत्रकार साथी के साथ कहीं भी दुर्व्यवहार होता है, तो संगठन उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करेगा। उस पत्रकार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा और ज़रूरत पड़ने पर प्रशासनिक स्तर तक बात पहुंचाई जाएगी।”
बैठक में सचिन तोमर, शकील राणा, मोहित शर्मा, साजिद सिद्दीकी, सुमेर चंद सैनी, अली रजा, वासु धीमान, ऋषि पाल, अभिमन्यु चौहान, रुपेश और इसरार राणा जैसे सक्रिय पत्रकार भी मौजूद रहे। इन सभी ने अपने अनुभव साझा किए और संगठन को ज़मीनी स्तर पर और मजबूत बनाने के लिए कई सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ भारद्वाज द्वारा सदस्यता कार्ड वितरित किए गए, जिससे संगठन के ढांचे और पहचान को मजबूती मिली। इसके साथ ही एक मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें आपसी संवाद, परिचय और सहयोग पर ज़ोर दिया गया।
पत्रकारों ने यह भी कहा कि पत्रकार सुरक्षा, प्रशासनिक समन्वय और सम्मान को लेकर एक स्पष्ट नीति बनाई जानी चाहिए। संगठन ने आश्वासन दिया कि वह पत्रकार हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा और समय-समय पर इसी तरह की बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।