अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा हरेला पर्व एवं हरियाली तिजोत्सव आयोजित
देहरादून 25 जुलाई ।अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा हरेला पर्व एवं हरियाली तीज
के शुभ अवसर पर महिलाओं और जनमानस को पौधा वितरित किया गया मनमोहन शर्मा ने बताया कि आज श्री श्याम सुंदर मंदिर पटेल नगर में हरेला पर्व एवं हरियाली तीज के शुभ अवसर पर पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ महिलाओं द्वारा हरियाली तीज के भजन भक्तों को सुनाएं और सभी मस्ती में भक्ति झूम उठे जिसमें मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है और हरियाली तीज के गीतों को गया गया इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और मुख्य अतिथि का शॉल माला और प्रतीक चिन्ह महासभा द्वारा भेंट कर सम्मान किया गया । कार्य क्रम में आए सभी का सम्मान किया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित मनमोहन शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन पंडित उमा शंकर शर्मा ने किया इस पर्व पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए उन्होंने पौधे के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि हमें यह पौधा जीवन में ऑक्सीजन का तो काम देता ही है लेकिन जड़ी बूटियां और अंतिम अवसर पर भी हमें वृक्ष लाभदायक होता है जो हम अपने जीवन में इसकी महत्वता को को समझना चाहिए उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा जिस प्रकार से वृक्षों को वितरित करना और रोपण का कार्य किया जा रहा है महासभा बहुत बधाई के पात्र है और महासभा द्वारा दिन प्रतिदिन कार्यक्रमों को आयोजित कर ब्राह्मणों में संचार करने का काम कर रही है उसके लिए भी बहुत बधाई के पत्र किसी अवसर पर मनमोहन शर्मा ने कहा की हमारी महासभा सनातन जल वृक्ष धर्म भूमि के रूप रक्षक के साथ कार्य कर रही है और इस पर निरंतर कार्य करती रहेगी इस वर्ष 11000 पौधे वितरित एवं रोपण का कार्य महासभा द्वारा किया जाएगा लालचंद शर्मा 1008 महामंडलेश्वर इंद्रजीत शर्मा कथावाचक देवेंद्र पोखरियाल डॉ सुभाष चंद्र सतपति चंद्र मोहन आनंदजी शशि कुमार शर्मा आचार्य शशिकांत दुबे राम सिंह ने भी हरियाली तीज के महत्व को बताया और उन्होंने वृक्ष लगाने पर हर जन मानस के लिए अपने विचार रखें और कहा कि प्रत्येक जनमानस को अपने जीवन में पौधा अवश्य लगाना चाहिए महासभा के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा शशि कुमार शर्मा सुख देशना शर्मा 1008 महामंडलेश्वर पंडित इंद्रजीत शर्मा कथा व्यास पोखरियाल डॉ सुभाष चंद्र सतपति पीयूष महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा संगठन सचिव संदीप धूलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिकांत दुबे अवनीश कांत शर्मा महेश कोठारी दीप्ति भट्ट पिंकी भगत सावित्री शर्मा प्रतिमा शर्मा नीलम शर्मा ललिता शर्मा डॉली मोहन पार्षद चंद्र मोहन आनंद राम सिंह कश्यप इंदिरा देवी विवेक श्रीवास्तव अरुण बाला शर्मा मंजू शर्मा मधु शर्मा अर्चना आनंद गोपी आंटी मनमोहन शर्मा ने बताया बताया कार्यक्रम के अंत में सभी को पौधे वितरित किए गए और पौध रोपण का कार्य किया गया और हरेला पर और हरियाली तीज की सभी को बहुत बधाई दी गई।