अपराधउत्तराखण्ड

पब्लिक प्लेस में जाम छलकाने वाले 65 हिरासत में

नैनीताल 28 फरवरी । जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन रोमियो अभियान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीती शाम कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले 65 लोगोें को हिरासत में लेकर उनसे 19,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम अलग-अलग पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर और मुखानी क्षेत्र, आरटीओ रोड में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटलकृढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 65 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 19,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। सभी माफी मांगते नजर आये व भविष्य में मर्यादा का पालन करने हेतु कहा गया।

Related Articles

Back to top button