उत्तराखण्डपर्यटन

10 अप्रैल तक व्यवस्थाएं करें चाक-चौबंद: सुशील

मंडलायुक्त ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का निरीक्षण किया

देहरादून। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का निरीक्षण किया। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त तथा अध्यक्ष चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन सुशील कुमार ने आईएसबीटी ऋषिकेश के निकट नवनिर्मित चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निरीक्षण करते हुए 10 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किए जाने के लिए निर्देश दिए।  22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारम्भ हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ऋषिकेश में आईएसबीटी के निकट चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आयुक्त ने चंद्रभागा पुल-ट्रांजिट केंप बाईपास निर्माण को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अपर आयुक्त गढ़वाल नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल ने बताया कि चारधाम यात्रा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तैयारियां की जा रही है।  निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहित बिडकुल महाप्रबंधक आरपी उनियाल, बिडकुल पीएम एसके जैन,उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, रमेश रावत, एआरटीओ मोहित कोठारी, एआरटीओ अरविंद पांडेय, अभियंता विपिन कर्णवाल, यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, एसएचओ  केआर पांडेय, इथिक्स  के प्रेमानंद, बिडकुल के जसवीर सिंह, किशन वर्मा, शिवेंद्र तोपवाल सहित  पुलिस-प्रशासन, पर्यटन, परिवहन विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button